सहसवान। साप्ताहिक बंदी को लेकर उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह ने लाउडस्पीकर द्वारा बड़ी ही जोर शोर के साथ अलाउंस कराया कि साप्ताहिक बंदी शक्ति के साथ लागू रहेगी अगर कोई भी दुकानदार अपनी दुकान खोलता पाया गया तो जुर्माना राशि वसूल कर कार्रवाई की जाएगी लेकिन उप जिलाधिकारी साहब को क्या पता यह सहसवान है! यहां के दुकानदार ने जब करोना जैसी महामारी में दुकानों को बंद नहीं किया तो क्या ऐसे दुकानदार उप जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करेंगे हर साप्ताहिक बंदी वाले दिन बाजार विल्सनगंज चौराहे पर एक दुकानदार द्वारा खुलेआम दुकान खोल कर शासन और प्रशासन को चुनौती दी जाती है!
कि आखिर मेरी दुकान कौन सा अधिकारी बंद कर आएगा ज्यादा कुछ होने पर इस दुकानदार द्वारा दुकान को मात्र खानापूर्ति करने के लिए 1 घंटे के लिए बंद कर लिया जाता है! उसके बाद फिर खोल लिया जाता है! जिससे अधिकारियों को भी सर्व हो जाता है! हां साहब दुकान बंद हो गई वहीं बात यहीं खत्म नहीं हुई इस दुकानदार को सुबह उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह के ड्राइवर साहब भी कड़ी फटकार लगाकर गए उसके बावजूद भी यह दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और दुकान खोलकर खुलेआम चुनौती देने लगा आखिर मेरी दुकान कौन बंद कर आएगा ऐसा लगता है! कि इस दुकानदार के आगे अधिकारी भी बेबस होते दिखाई दे रहे हैं! आखिर ऐसी क्या वजह है! जो इसके खिलाफ अब तक किसी भी अधिकारी ने कोई भी एक्शन लेना जरूरी नहीं समझा वहीं कुछ दुकानदारों का कहना है! कि अगर इस तरह दुकानें खोल कर उल्लंघन किया गया तो हम लोग भी अपनी अपनी दुकान खोलने को बेबस हो जाएंगे वही कुछ दुकानदारों ने मन भी बना लिया कि अगर इसी तरह उल्लंघन होता दिखाई दिया तो साप्ताहिक बंदी वाले दिन पूरे मार्केट को खोला जाएगा!