बिसौली। बीआरसी केन्द्र पर नोडल अध्यापक व आंगनबाड़ी कार्यकत्रिओं का ब्लाक स्तरीय ’हमारा आंगन-हमारे बच्चे’ उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 3-6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकन, नियमित उपस्थिति, जनसमुदाय को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने व निपुण भारत अभियान सम्बन्धित जानकारियां दी गईं।
कार्यक्रम में बोलते हुए एसडीएम ज्योति शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति व निपुण भारत अभियान हमारी भावी पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगी। एसडीएम ने संबोधन के दौरान अपने जीवन के संस्मरण भी साझा किए।
सीओ विनय सिंह चैहान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बेसिक शिक्षा में परिवर्तन की महत्वपूर्ण कड़ी साबित होंगे।
नोडल शिक्षक रामनरेश मिश्रा, मचीन मिश्रा, अजय कुमार, वरूण आदि ने नई शिक्षा नीति, बाल वाटिका प्राथमिक शिक्षा व बुनियादी शिक्षा के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी। बीईओ सतीश कुमार मिश्रा ने एसडीएम व सीओ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान एआरपी प्रभाकर सक्सेना, सर्वेश कुमार, संध्या मौर्य, मधुकर उपाध्याय, अनुज शर्मा, लेखराज सिंह, शशिबाला, प्रेरणा गुप्ता, मुनेन्द्र यादव, ओमकार सिंह, कपिल कुमार, विपिन, मिथिलेश कुमारी, हेमेन्द्र गौतम, तरंग सक्सेना आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।
रिपोर्ट- कुलदीप प्रजापति