महराजगंज : सोमवार की देर रात इंडो-नेपाल बॉर्डर पर डीजल तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान सशस्त्र सीमा बल के एक जवान की मौत हो गई। कोल्हुई क्षेत्र के बटईडीहा गांव के पास तस्करों का पीछा करते समय जवान डांडा नदी के ककडहवा घाट के पास कुंड में डूब गया। साथी जवानों ने उसे कुंड से किसी तरह निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत जवान की पहचान मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई। वह जम्मू कश्मीर के ग्राम सभा चरवनिया जिला डोडा का रहने वाला था। सोमवार की रात में एसएसबी जवान मोहम्मद हुसैन अपने साथी जवानों के साथ बॉर्डर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था। पेट्रोलिंग टीम कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव बटईडीहा के पास डांडा नदी के ककडहवा घाट के पास पहुंची तो वहां कुछ डीजल तस्कर दिखे। बताया जा रहा है कि जवानों ने तस्करों का पीछा किया तभी मोहम्मद हुसैन डांडा नदी के ककडहवा घाट के पास कुंड में गिर गया। साथी को नदी में गिरता देख साथी जवानों ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। किसी तरह रात में कुंड से निकाल कर उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में 50-50 लीटर के छह गैलन में डीजल व तीन साइकिलें बरामद हुई हैं।
जोगियाबारी बीओपी पर हवलदार पद पर तैनात था जवान…
मोहम्मद हुसैन जम्मू कश्मीर के डोडा जिले की ग्राम सभा चवनरियां का रहने वाला था। वह इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे यूपी के महराजगंज जिले में एसएसबी 66वीं वाहिनी जोगियाबारी में हवलदार पद पर तैनात था। बीओपी के प्रभारी निरीक्षक राजीव तिवारी ने बताया कि तस्करों का पीछा करने के दोरान जवान का पैर फिसलने से वह कुंड में गिर गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एसएसबी जवान की मौत की सूचना के बाद एसपी प्रदीप गुप्ता ने भी मंगलवार को एसएसबी मुख्यालय दोमुहान घाट पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की। एसएसबी की टीम भी पुलिस के साथ संयुक्त जांच करेगी।