Saharanpur: Strict action against corruption by police, DSO of Muzaffarnagar arrested, sent to jail:-

 आपको बता दे  कि दिनांक 11-01-2021 व दिनांक 03-09-2021 एवं दिनांक 01-12-2021 को सरकारी पाईपलाइन से अज्ञात चोरो द्वारा तेल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना सरसावा पर कई धाराओं में  पैट्रोलियम एवं मिनरल्स पाईपलाइन्स  एक्ट पंजीकृत किये गये थे। जिसमें क्राइम ब्रांच व थाना सरसावा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त प्रकरण में शामिल 12 अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।  

वहीँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये एवं इसमें संलिप्त अन्य अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना सरसावा पुलिस को पूर्व में निर्देश दिये गये थे।
जिसके क्रम में दिनांक 17-12-2021 को पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना सरसावा पुलिस द्वारा तेल चोरी प्रकरण में गहनता से पतारसी-सुरागरसी करते हुये तथा अथक प्रयासों द्वारा सरकारी पाईपलाइन से तेल चोरी प्रकरण में मुजफ्फरनगर के डीएसओ बृजेश कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 पंचदेव शुक्ला निवासी टी-4/2 योगेन्द्रपुरी कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को लाखनौर पुल हाईवे कट से समय 17ः10 बजे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्व थाना सरसावा पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

आपको बता दे पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि मैं जनपद मुजफ्फरनगर पर डीएसओ के पद तैनात हूॅ ।

By Monika