Bareilly: Mock drill of Kovid L1 Plus facility was conducted at Community Health Center
राज्य स्तर से परखी गयी कोविड -19 तीसरी लहर की तैयारी — सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज पर शुक्रवार को कोविड एल 1 प्लस फैसिलिटी का मॉक ड्रिल किया गया । चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमित कुमार ने बताया कि पूर्व में भी मॉक ड्रिल किया जा चुका है । सी एच सी को 29 ऑक्सीजन बेड से कोविड फैसिलिटी बनाया गया है । साथ ही डी एस एम शुगर मिल के सहयोग से 333 एल पी एम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट भी तैयार किया गया है । डॉ साहब सिंह ने बताया कि मुख्यतः इस फैसिलिटी को बच्चों के लिए तैयार किया गया है । आज के मॉक ड्रिल में राज्य नोडल अधिकारी डॉ0 अजीत कुमार गुप्ता , जनपद से ए0 सी0 एम0 ओ0 डॉ0 हरपाल ने पर्यवेक्षण भी किया । राज्य नोडल अधिकारी डॉ0 गुप्ता ने कोविड की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए मीरगंज कोविड फैसिलिटी की तैयारियों की सराहना की ।
आज के इस मॉक ड्रिल में डॉ0 साहब सिंह , डॉ0 सुनील कुमार , डॉ0 अम्बरीश शर्मा , विनय भदौरिया , हेमलता , वीनस बी सिंह, दुर्गेश मिश्रा , पुनीत सक्सेना व अजय कुमार ने भी सहयोग किया ।
नंदकिशोर की रिपोर्ट