स्कूल प्रांगण मैं बना बालक बालिका शौचालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त था आखिर कहां जाएं शौच के लिए बालक बालिका,नहीं मिलता मानक के अनुसार मिड डे मील एवं फल, दूध।
सहसवान। तहसील क्षेत्र के अलहदादपुर में आज प्रातः सुबह 10 बज कर 7 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय अलहदादपुर भूड पर एक सहायक अध्यापक कमल कुमार मौजूद मिले बाकी स्टाफ नदारद था 10:17 मिनट पर प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार सहयोगी पहुंचे उनसे कायाकल्प द्वारा प्राप्त धनराशि कहां-कहां लगाई गई है की जानकारी ली तो उसका वह संतोष जनक उत्तर नहीं दे सके बाकी स्कूल प्रांगण का बालक बालिका शौचालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त था चारों ओर गंदगी के अंबार लगे हुए थे विद्यालय प्रांगण में फर्श भी टूटा हुआ था वॉल पेंटिंग आदि भी नहीं की गई है प्रांगण के अंदर गंदगी का अंबार था वहां के अभिभावकों ने बताया कि यहां पर काफी लापरवाही अध्यापकों द्वारा की जा रही है बच्चों को मिलने वाला मिड डे मील भी प्रधानाध्यापक के मनमाफिक दिया जा रहा है बच्चों को रोज चावलों से गुजारा करना पड़ता है सप्ताह में एक बार फल वितरित करने एवं दूध दिया जाता है वह भी यहां बच्चों को नहीं दिया जा रहा है कभी कभी बिस्कुट का पैकेट ₹2 वाला दे दिया जाता है बच्चों की संख्या उपस्थिति रजिस्टर में ज्यादा दर्ज कर मिड डे मील का पैसा भी हड़पा जा रहा है सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से बच्चों को वंचित रखा जा रहा है ग्रामीणों का कहना था कि आखिर शिकायत कहां की जाए हमने जितनी भी शिकायतें अधिकारियों से की है वह शिक्षा विभाग को ही सौंप देते हैं जिस कारण आज तक हमारा विद्यालय पिछड़ा हुआ है।
रिपोटर – सौरभ गुप्ता