बदायूँ।आज कादरचौक में शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाह की अध्यक्षता में समुदाय स्वास्थ्य केंद्र कादर चौक पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान विधायक ने कहा कि मानसिक रोगियों के प्रति हमारी सरकार पूर्ण सहानुभूति है उनका उपचार अच्छे से किया जाए ऐसा आश्वासन दिया साथ में मंत्रिमंडल योजना के तहत 11000 लाभार्थियों को मुफ्त इलाज के लिए कार्ड वितरित किए गए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आवाज शौचालय गैस बिजली ग्रामीणों को मुहैया करा दी और पिछली सरकार में 18000 गांव में बिजली नहीं थी उन गांव में हमारी सरकार आते ही इन सभी गांव में बिजली भैया करा दी गई है और गांव को रोशन किया गया साथ ही उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी और पुरानी सरकार में सरकारी स्कूलों में बच्चों को होमगार्ड जैसी ड्रेस दी थी भैया मोदी सरकार ने सरकारी स्कूलों में कान्वेंट स्कूलों जैसी ड्रेस मुहैया कराई है और स्वेटर जूता मोजा आदि उपलब्ध कराएं उन्होंने कहा कि 2014 में हमारी सरकार बनी थी तब मोदी जी ने नारा दिया था सबका साथ सबका विकास और वह आज सफल हो रहा है प्रधानमंत्री ने कहा कि मां खाना बनाती थी थी उसका आंखों में झूले की दुआ से आंसू आते थे इसलिए हर गैस घर में गैस कनेक्शन भी दिए हैं पिछली सरकार में केंद्र सरकार से ₹1 भेजा था जाता था तो जनता तक 15 पैसे पहुंचते थे लेकिन अब ₹1 भेज रहा भेजा जा रहा है तो ₹1 ही पहुंच रहा है इस दौरान जिला अस्पताल से डॉ सैयद जुनेद धर्म सिंह साक सेवाराम कश्यप प्रधान संघ के अध्यक्ष अनिल मिश्रा कादरचौक सीएससी प्रभारी डॉ अवधेश सिंह प्रधान धर्मेंद्र उमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कादरचौकसे बृजभान सिंह यादव की रिपोर्ट