सिलहरी। बदायूं में दिन सोमवार को आज आवास विकास में स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में वर्तमान सत्र के लिए समाजशास्त्र एवं वाणिज्य परिषद का गठन किया गया समाजशास्त्र परिषद के अध्यक्ष पद के लिए कुमारी ज्योति पाल ने कुमारी नीरज यादव के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया जिसके परिणाम स्वरूप एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी नीरज यादव निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुई। उपाध्यक्ष के दो पदों पर हुई मतदान में 58 मत प्राप्त कर। प्रवेश कुमार ।एवं 30 मत प्राप्त कर संजना चौहान ने जीत हासिल की। महामंत्री एक पद के लिए वह चुनाव में आशीष ने 90 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कुमारी कोमल को 49 मत प्राप्त हुए।
संयुक्त मंत्री के दो पदों हेतु हुए मतदान में सर्वाधिक 91 मत प्राप्त कर एम ए प्रथम वर्ष की कुंवारी ज्योति पाल एवं 25 मत प्राप्त कर बी ए प्रथम बर्शी कुंवारी आर्सिका खान निर्वाचित हुई। कार्य समिति सदस्य के रूप में कुमारी कोमल, कुमारी कशिश, अखलाक हुसैन, प्रवेश कुमार, कुमारी प्रिया, एवं राजा, निर्वाचित हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को विभागाध्यक्ष डॉ बबीता यादव ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। निर्वाचन अधिकारी के रूप में डॉ राजेश कुमार जयसवाल, एवं मतगणना अधिकारी के रूप में डॉ संजय कुमार सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सतीश यादव ने किया। वाणिज्य परिषद का गठन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ अंशु सत्यार्थी की अध्यक्षता में विभाग। प्रभारी डॉ पवन कुमार शर्मा, ने किया वाणिज्य पद के अध्यक्ष पद पर एम कॉम प्रथम वर्ष की कुंवारी साक्षी गुप्ता, निर्वाचित हुई उपाध्यक्ष प्रशांत महामंत्री, साक्षी यादव, एवं संयुक्त मंत्री शिवांगी कश्यप, निर्वाचित इस अवसर पर डॉ सारिका शर्मा ,डॉ डोली, डॉ राज धारी यादव, डॉ प्रेमचंद्र चौधरी, डॉ सरिता यादव, डॉ सचिन राघव ,आदि लोगों ने सहयोग किया इन के साथ अन्य लोग भी शामिल रहे।
रिपोर्टर – राम तीरथ