सहसवान। ग्राम इस्माईलपुर सहसवान में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में, सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स के विंटर रिलीफ प्रोग्राम के तहत, कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जरूरतमंदों को सर्दी के मद्देनजर कंबल पेश किए गए,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी, व पूर्व सदस्य जिला पंचायत हाफ़िज़ इरफान ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा।कि शिक्षा की ज्योति से ही समाज में फैले अंधकार को दूर किया जा सकता है, शिक्षा ही वह हथियार है जिससे ग़रीबी को हराया जा सकता है शिक्षित होकर गरीब का बच्चा भी हर क्षेत्र में तरक्की कर सकता है यहां तक की देश के सर्वोच्च पद पर भी आसीन हो सकता है जिसकी मिसाल हमारे मुल्क में मिसाइल मैन, राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के रूप में मौजूद है, शिक्षा की जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबों, जरूरतमंदों की सेवा करना हम सब का फरीज़ा है, उन्होंने फाउंडेशन को धन्यवाद कहते हुए कहा कि समाज के संपन्न व संभ्रांत लोगों को गरीबों की सेवा करते रहना चाहिए क्योंकि गरीबों की सेवा ही सच्ची राष्ट्र भक्ति है। इस मोक़े पर ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के स्टेट कोऑर्डिनेटर मोहम्मद अबूज़र,नोमान अहमद, ताज मोहम्मद। विलेज कोऑर्डिनेटर अजमल हुसैन ,हाफिज अब्दुल हादी वगै़रा मोजूद रहे।

रिपोटर – सौरभ गुप्ता