बदायूं। आज काव्य कुंभ की तैयारी को लेकर एक बैठक प्रोफ़ेसर कालोनी में आयोजित की गई जिसमें बिल्सी और बदायूं की आयोजन समिति ने बारीकी से हर व्यवस्था का आंकलन किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दी सेवी पंचायत के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने की |
कार्यक्रम संयोजक विष्णु असावा ने कहा कि हमारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है जो शेष है उन पर हम सब रात दिन मिलकर काम कर रहे हैं जल्द ही सब व्यवस्थाओं को अंजाम दे दिया जायेगा |

कार्यक्रम सहसंयोजक कवि षटवदन शंखधार ने कहा कि भारत कोरोना की स्थिति देखते हुए सभी आने वाले साहित्यकारों से निवेदन किया जायेगा कि वो अपनी वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र और आरटीपीसीर 24 घंटे पहले की कराकर लाये जिससे उनको बदायूं तक आने में किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े |कोविड गाइड लाइन का पूर्णतः कार्यक्रम में पालन किया जायेगा |
कार्यक्रम व्यवस्थापक शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि जल्द ही कवियों के सत्र सुनिश्चित कर दिये जायेगे किस सत्र में किसका काव्य पाठ होना है यह सब पहले ही बता दिया जायेगा |
कार्यक्रम सहसंयोजक आकाश पाठक एवम् अचिन मासूम ने बताया कि प्रत्येक दिशा से आने वाले व्यक्ति के लिए हम रूट चार्ट तैयार कर रहे जिससे वह कार्यक्रम स्थल तक आसानी से पहुंच सकेगा |
कार्यक्रम में अचिन मासूम , मोहित अजमेरा , प्रेम दक्ष, हर्षवर्धन मिश्रा,आकाश पाठक , अतुल शंखधार ,विजय श्रीवास्तव ,राज पटेल पवन शंखधार ,विमान यदुवंशी शैलेन्द्र मिश्रा देव आदि उपस्थित रहे।