बिसौली। सभी जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार हिंदु, मुस्लिम व बौद्ध रीतिरिवाजों के साथ किया गया। इनमें सौ बौद्ध, 66 हिंदु व नौ मुस्लिम जोड़े शामिल थे।

ब्लाक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक कुशाग्र सागर ने परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।

श्री सागर ने कहा कि योगी सरकार ने गरीबों के हित में विभिन्न योजनाएं चलाईं जिनका सीधा लाभ पात्र लोगों को मिला।

श्री सागर ने कहा कि जनता भाजपा सरकार के जनहितकारी कार्याें से बेहद खुश है। कार्यक्रम में जोड़ों को दैनिक उपभोग की वस्तुएं उपहार के रूप में दी गईं।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख आसफपुर ओमकृष्ण, पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित पाठक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वाष्र्णेय, नगर अध्यक्ष अक्कू रस्तोगी, सनवीर पाल, मुकेश माहेश्वरी, रामवीर सिंह, विमल भारद्वाज, बीडीओ नरेंद्र बाबू, बीडीओ आसफपुर ज्योति शर्मा, एडीओ राजेश कुमार, दिनेश मौर्य, रामकिशन, मुकेश कुमार, सुरेश गुप्ता आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।
रिपोटर – कुलदीप प्रजापति