लखनऊ। राजधानी में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला किसान नेता पर हुए हमला का है। जहां राजधानी में बीती देर रात को किसान नेता पर हमला हो गया।भारतीय किसान यूनियन अंबावता उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पांडे दिल्ली से लखनऊ वापस आ रहे थे तभी उनके ऊपर जानलेवा हमला हो गया। दरअसल दिल्ली में भारतीय किसान यूनियन अंबावता उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में लगभग 8 पदाधिकारियों की दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक थी। जिसके चलते अनूप पांडे दिल्ली गए हुए थे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद जब अनूप पांडे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वापस गाजीपुर बॉर्डर और मथुरा के रास्ते आ रहे थे, तभी मथुरा के पास उन पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला कर दिया गया। हमले को देख अनूप पांडे गाड़ी से बाहर निकले तभी अपराधियों ने लाठी डंडे से अनूप पांडे पर हमला कर दिया। जिसके बाद अनुप पांडे ने मौके को भांपते हुए वापस अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए और गाड़ी को भगा लिया। गाड़ी भगाते देख अपराधी अनूप पांडे के पीछे आरोपी भी पड़ गए। तकरीबन 100 किलोमीटर के आसपास अपराधी पीछे पड़े रहे, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अब ऐसे में ये सवाल उठता है कि जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी कहते हैं कि अपराधी जेल जा चुके हैं तो ये अपराधी कहां से आ रहे हैं। खुली चेतावनी पुलिस को देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पांडे ने बताया कि इन सभी मामले को लेकर आला से आला अधिकारी से मिलूंगा और उन्हें हालात के बारे में बताऊंगा।