Meerut: Made public aware by telling the rules of road safety through street play in Medical College Meerut

आज मेरठ के लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मेडिकल स्टूडेंट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।इस नाटक द्वारा जनता को ये बताया गया कि हम सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए।कोई भी वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का प्रयोग व शराब का सेवन नही करना चाहिए। दो पहिया वाहनों पर हेलमेट व चार पहिया वाहनों को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए।।

डॉ वी0 डी0 पाण्डे जी ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने बताया कि शासन के आदेशानुसार 6 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उन्होंने आज एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स द्वारा किया गया ।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सोहराब बस स्टैंड पर नेत्र परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर का नेत्र परीक्षण कर उन्हें सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूक किया गया
इस कार्यक्रम में सहयोग डॉ ललिता चौधरी जी ने किया उन्होंने बताया कि पूर्व में भी सड़क सुरक्षा के विषय मे जनता को जागरूक करने के लिए एक वाद विवाद का कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया गया था उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय सुरक्षा के निर्देशों का पालन करना ही जीवन सुरक्षा का मूल मंत्र है।

मेरठ से कपिल अग्रवाल और ग्रीश यादव के साथ सुमित कुमार की रिपोर्ट

By Monika