Rapidly increasing cases in Lucknow, health department alerted again at high speed of corona in UP

corona virus के नए Variant Omicron के मिलने के बाद से ही पूरे देश में कोरोना के तीसरी लहर का खतरा कायम है. UP में भी कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक यूपी में ओमिक्रॉन के मामले नहीं मिले हैं. यूपी में कोरोना वायरस के दूसरी लहर के दौरान CORONA के डेल्टा वैरिएंट ने जमकर तबाही मचाई थी. अब फिर से ओमिक्रॉन के खतरे के बीच delta variant के मामले उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में बढ़ने लगे हैं. पिछले 10 से 12 दिनों में लखनऊ में 22 लोगो कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इन सभी POSITIVE लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई है. राहत भरी बात यह है कि अभी तक किसी की भी REPORT ओमिक्रॉन पॉजिटिव नहीं निकली है और सभी डेल्टा वैरिएंट पॉजिटिव हैं.
CORONA के दूसरी लहर के दौरान साल 2020 में लखनऊ में दो लाख 38 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के चपेट में आए थे. वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2651 लोगों की जान कोरोना के कारण चली गई थी. अब CORONA के तीसरी लहर के खतरे के बीच राजधानी लखनऊ में बढ़ रहे मामले चिंता का विषय बने हुए हैं.
कोरोना के तीसरी लहर के खतरे के बीच कल लखनऊ के POLICE कमिश्नर डीके ठाकुल की भी corona report positive आई थी. हालांकि उनमें कोरोना को कोई लक्षण नहीं है. हालांकि पुलिस आयुक्त ने बताया कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनके भीतर कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं है. पुलिस कमिश्नर की दोबोरा भी जांच की गई जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव निकली. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है. दरअसल, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र MODI के बलरामपुर रैली में भी शामिल होना हैं.

By Monika