अमेठी। खबर यूपी के अमेठी से है जहां 22 वर्षीय युवक का शव अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खेरौना गांव के पास से जा रही रेल लाइन पर 2 टुकड़ों में पाए जाने से हड़कंप मच गया।एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि लोको पायलट द्वारा जीआरपी को सूचना मिली कि एक युवक का शव अमेठी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे लाइन पर 2 टुकड़ों में पाया गया है। मौके पर शिनाख्त से पता चला कि मृतक का नाम शुभम प्रजापति है जो पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का भतीजा बताया जा रहा है। मृतक लाइट लगाने का काम करता है। चूंकि घटना स्थल जीआरपी प्रतापगढ़ और आरपीएफ पोस्ट अमेठी के अंतर्गत आता है इसलिए वहां की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसपी ने बताया कि शव पर बाहरी किसी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जो निशान पाए गया है वो ट्रेन का ही पाया गया है। इसलिए प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला ही लगता है। उन्होंने बताया कि इसके बाद भी अमेठी पुलिस साक्ष्य संकलन कर अपने स्तर से भी जांच कर रही है, जैसे ही कोई इनपुट मिलेगा, कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल इस घटना से मृतक के गांव परसावा मे सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने जीआरपी प्रतापगढ़ को हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है, पोस्टमॉर्टम के बाद जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।