BJP MP Varun Gandhi raised question regarding law and order in Uttar Pradesh

bjp सांसद वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि सशक्त कानून व्यवस्था का मतलब कानून का भय होता है, पुलिस का नहीं. वरुण गांधी ने up police द्वारा किए गए एक लाठीचार्ज का वीडियो शेयर करते हुए Tweet कर लिखा है कि सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके. भयभीत समाज कानून के राज का उदाहरण नहीं हो सकता है.
वरुण गांधी ने अपने Tweet में कहा, सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके. यह नहीं कि न्याय मांगने वालों को न्याय के स्थान पर इस बर्बरता का सामना करना पड़े, यह बहुत कष्टदायक है. वरुण ने आगे अपने ट्वीट में लिखा है, भयभीत समाज कानून के राज का उदाहरण नहीं है. सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कानून का भय हो,police का नहीं.
आपको बता दें कि 2022 में दोबारा सरकार बनाने के मिशन में लगी बीजेपी कानून व्यवस्था को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बता कर प्रचारित कर रही है. बीजेपी के रणनीतिकारों का यह मानना है कि कानून व्यवस्था को ठीक करना योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है और इसके सहारे 2022 में फिर से प्रदेश की जनता का विश्वास हासिल किया जा सकता है. पिछले लंबे समय से अपने Tweet और पत्रों के जरिए bjp को असहज स्थिति में डालने वाले वरुण गांधी ने एक बार फिर से बीजेपी के लिए विकट स्थिति पैदा कर दी है.

By Monika