PM Modi will come to Kanpur on December 28, will attend the convocation of IIT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को kanpur पहुंच रहे हैं. इस दौरान वो करीब 3 घंटे तक शहर में रहेंगे. pm modi के आने की तैयारी पुलिस और प्रशासन ने शुरू कर दी है. बताये गए कार्यक्रम के मुताबिक 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले आईआईटी के दीक्षांत समारोह और फिर निराला नगर रेलवे मैदान में लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहां से वह जनसभा को संबोधित करेंगे. वह मेट्रो का सफर करके उसका उद्घाटन भी कर सकते हैं. पीएम के आने को लेकर सभी तैयारियों को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नर डीएम समेत सभी अधिकारी निराला नगर रेलवे मैदान पहुंचकर तैयारियों को परख रहे हैं.
निराला नगर रेलवे मैदान में होने वाली जनसभा को लेकर हर विभाग को जिम्मेदारी दे दी गई है. सभी को युद्ध स्तर पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री का संभावित कार्यक्रम चकेरी एयरपोर्ट स्टेशन के हेलीपैड पर उतर कर वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए IIT के helipad पर उतरने से शुरू होगा. वहां पर कार से आईआईटी के ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री जाएंगे, मंजूरी मिलने पर कार से ही आईआईटी Metro station जाकर मेट्रो में सफर करेंगे फिर वापस आईआईटी से हेलीकॉप्टर से निराला नगर रेलवे मैदान पर बनने वाले हेलीपैड पर उतरेंगे. वहां से जनसभा को खत्म करके पीएम सीधे चकेरी एयरपोर्ट स्टेशन पर वापस आकर DEHLI लौट जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी के पांच छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे. प्रधानमंत्री प्रेसिडेंट gold medal डायरेक्टर गोल्ड मेडल रतन स्वरूप मेमोरियल प्राइस और डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा मेडल छात्रों को देंगे. आईआईटी का दीक्षांत समारोह कोरोना के चलते इस साल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजन होगा. दीक्षांत समारोह को 3 सेशन में बांटा गया है. पहला सेशन सुबह 11:30 से 1:00 बजे, दूसरा सेशन 3:00 से 4:00 और तीसरे सेशन शाम 5:00 से 8:00 के बीच होगा. प्रधानमंत्री पहले सेशन में शामिल होंगे.
पहले सेशन के दौरान ऑडिटोरियम में बैठने वाले छात्र-छात्राओं का चयन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों के नाम की लॉटरी निकाली जाएगी. 27 दिसंबर को इसका रिहर्सल भी किया जाएगा. शहर में प्रधानमंत्री मोदी रमईपुर में बनने वाले मेगा लेदर क्लस्टर की नींव रख सकते हैं. बता दे क्लस्टर बनने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. पिछले साल दिसंबर में सरकार ने क्लस्टर को मंजूरी दी थी. यहां करीब 6000 करोड़ का निवेश होना है. क्लस्टर में जूते सडलरी के अलावा अन्य चमड़ा उत्पादों की फ्लाटेड फ़ैक्टरियों की स्थापना की जानी है. इनसे 13000 करोड़ का सालाना उत्पादन भी होगा. 235 एकड़ के इस प्रोजेक्ट में 55 एकड़ में ₹30 फीसदी जमीन पर ग्रीन बेल्ट होगी. 20 एमएलडी क्षमता वाला ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा.