Bareilly: A memorandum was handed over to the Deputy Collector Baheri under the leadership of Shri Ataur Rahman, former minister of Samajwadi Party.
भाजपा प्रदेश संगठन के संगठनात्मक आवाहन पर “दिव्य काशी-भव्य काशी” कार्यक्रम के तहत मण्डल स्तर पर आगामी 5 दिनों तक 5 विभिन्न-विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 13 दिसम्बर को देश के यशश्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण होना है। इस अवसर पर पूरे देश के कई मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे। उस दिन पूरे देश में जश्न का माहौल रहेगा।इसी उपलक्ष्य में आज प्रथम दिन जनपद संभल के चंदौसी नगर के फुब्बारा चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा एवं चौक पर भाजपा नगर अध्यक्ष गिरीश रतन के नेतृत्व में नगर मण्डल द्वारा प्रतिमा की साफ-सफाई, माल्यार्पण करके तथा परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री धीरेन्द्र यादव ने कहा हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानसेवक मोदी जी द्वारा किये जा रहे जनहित कार्यों को जनता के मध्य रखने का काम करना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा किये जाने वाले कार्य ऐतिहासिक है । एक भारत-श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान को सार्थक बनाने तथा नगर को साफ सुथरा रखने के लिये हम सभी को अपना योगदान अवश्य देना चाहिए।
इस दौरान राज्यमंत्री गुलाब देवी, पालिकाध्यक्ष इंदुरानी के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संभल से कपिल अग्रवाल के साथ अवनीत चौहान की रिपोर्ट