कुंवर गांव! विकासखंड सालारपुर क्षेत्र के गांव बाबट में स्थित गांव से पूर्व दिशा में प्राचीन शिव मंदिर पर बृहस्पतिवार को साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा के दौरान यह कि गोपियों के साथ कथा का शुभारंभ हुआ कथा शुभारंभ के अवसर पर गांव की दर्जनों पीतांबर वस्त्र धारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई! कलश यात्रा कथा स्थल से गुजरती हुई! गांव बाबट, मुख्य मार्गों से होती हुई कलश यात्रा के साथ-साथ राम बरात कथा स्थल पर विसर्जित कर दी गई राम बरात में निकाली गई भगवान राम परिवार, शिव परिवार की झांकियां दर्शकों की आकर्षण का केंद्र बनी रहे! कलश यात्रा एवं राम बरात का उक्त गांव में जगह जगह जलपान के साथ साथ झांकियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया! कथावाचक मनीष शास्त्री ने बताया की सप्थाताह तक कथा आयोजन रहेगा! इस मौके पर भारतीय किसान उनके जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह राठौर, प्रेमपाल सिंह, अशोक यादव, राजाराम यादव, मास्टर राम अवतार यादव, मकरंद पटेल, नेतराम चौधरी, कल्लू यादव, योगेंद्र यादव, हरिनंदन बाबा, मुकेश कुमार सिंह, नितिन पटेल, आदि मौजूद रहे!