Prime Minister Narendra Modi reached Gorakhpur, Yogi Adityanath welcomed
u p के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर पहुंच गए हैं.वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. योगी ने कू पर लिखा कि शिव अवतारी महायोगी बाबा गोरखनाथ जी की पावन धरा ‘गोरखपुर’ आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर एम्स, फर्टिलाइजर कारखाने और आईसीएमआर के जांच केंद्र का उद्घाटन करने वाले हैं. गोरखपुर में दशकों से बंद पड़े फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के उर्वरक कारखाने को फिर से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में इसका शिलान्यास किया था. हिंदुस्तान उर्वरक के नाम से करीब 600 एकड़ क्षेत्रफल में बने इस कारखाने को प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसमें 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक यूरिया का उत्पादन किया जाएगा.
दरअसल ‘नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी’ पुणे की तर्ज पर आईसीएमआर का एक क्षेत्रीय केन्द्र भी गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बनकर तैयार हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी इसका भी उद्घाटन करेंगे.
इस केंद्र का शिलान्यास 2018 में हुआ था. यह न सिर्फ इंसेफलाइटिस, कालाजार, चिकनगुनिया और डेंगू बल्कि कोविड-19 जैसी महामारी से जुड़े वायरस की भी पहचान करने के साथ-साथ उनके उपचार के लिए अनुसंधान को आगे बढ़ाने इत्यादि का काम भी करेगा.