बिसौली। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव ने माँ शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। श्रीमती यादव ने आयोजक संविलियन विद्यालय पैगा भीकमपुर की प्रधानाध्यापिका अर्चना वाष्र्णेय द्वारा प्रणीत कृति ’हमारी संस्कृति, हमारे संस्कार’ पुस्तक का विमोचन किया।

अलीगढ़ सेे पधारीं कवियित्री पूनम शर्मा पूर्णिमा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद उन्होंने बेटी की विदा को लेकर भावपूर्ण लोकगीत सुनकर श्रोताओं को भावविह्वल कर दिया। पूनम शर्मा ने रचना प्रस्तुत की- ’दीपक जलकर कर रहा, रोशन सबका द्वार। अपने हक में ले गया, बाती का किरदार।’

कवि डॉ दौलत राम शर्मा ने युवाओं को संस्कारित रहने की शिक्षा देते हुए कहा- ’गूंगे बनकर कहना सीखो, बहरे बनकर सुनना। बिन पंखों के उड़ना सीखो, और दीपक सा जलना।’ श्री शर्मा ने बेटियांे और राखी का गीत सुनाकर खूब तालियां बटोरी।

नरेन्द्र शर्मा ने माता पिता को समर्पित रचना पढ़ी- ’मिले खुशियां जमाने की कभी मगरूर मत होना, बुढ़ापे में कभी माता पिता से दूर मत होना।’ इसके अलावा कवि ललित कुमार ललित, डॉ सुधांशु गोस्वामी, डॉ दिनेश कुमार शर्मा आदि ने भी अपनी रचनाओं से सभी को गुदगुदाया। संगोष्ठी का संचालन एडवोकेट वेदप्रकाश मणि ने किया।

कार्यक्रम की आयोजक अर्चना वाष्र्णेय व चिराग वाष्र्णेय ने सभी कवियों को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आयोजकों ने स्व. अनिल कुमार गुप्ता एवं स्व. सुरेश चंद्र वाष्र्णेय की स्मृति में नगर की गायत्री तपोभूमि में मंदिर निर्माण हेतु एक लाख रुपये की धनराशि भेंट की। कार्यक्रम का संचालन राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अनुज कुमार शर्मा व साहू सावेंद्र गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर जितेन्द्र वाष्र्णेय, शरद वाष्र्णेय, रवि, रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सुभाष चन्द्र अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, हरीश गुप्ता, मनन अग्रवाल, साहू सावेंद्र गुप्ता, प्रबंधक धर्मेन्द्र सिंह, नीरज सांई, शैलेन्द्र वाष्र्णेय, सुभाष चंद भोलेनाथ, कृष्णगोपाल गुप्ता, शिवशंकर रस्तोगी सभासद, संदीप रस्तोगी, मधुकर उपाध्याय, शोभित यादव, तरंग सक्सेना, हेमेंद्र गौतम, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रितु अग्रवाल, सरिता वाष्र्णेय, संगीता रस्तोगी, राधिका, मधु शर्मा, आशु, रचना, नेहा, अनिल रस्तोगी, गौरव, सुमित, अजीत सिंह, हरीश चंद्र शर्मा, सुरजेश शर्मा, अमित शर्मा, विनीत आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- कुलदीप प्रजापति