बदायूं/विकासखंड कादरचौक क्षेत्र के ग्राम पंचायत के गांव निजामाबाद में प्रधान और सचिव की लापरवाही का पूरा नजारा देखने को मिल रहा है और उसके चलते ग्रामीणों में राहगीरों को रास्ते में निकलना मुश्किल हो रहा है रास्ते पर पानी का निकास ना होने से चलते जलभराव होने रास्ते पर जलवा हो चुका है
जबकि लगातार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चेतावनी दे रहा है कि कहीं भी पानी भरा होना बीमारियों को पर अपने के लिए घातक सिद्ध हो सकता है लेकिन निजामाबाद के लोगों को रास्ते पर पानी भरा होने के कारण निकलना तो मुश्किल कोई रहा है और आसपास के घरों में लगातार पानी और कीचड़ की बदबूदार इस्माइल भी मिल रही है
और लगातार इस पानी पर मच्छरों का भी है प्रकोप देखा जा रहा है इस पर ग्रामीणों द्वारा प्रधान से कई बार मौखिक रूप से इस रास्ते को सही कराने वाह वहीं पर पानी का निकास कराने के लिए कई बार कर चुके हैं लेकिन प्रधान और सचिव अपनी मनमानी के चलते इस समस्या का कोई भी समाधान ना करते हुए लगातार गांव में बीमारियों को और किसी बड़े हादसे का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस संबंध में प्रधान पति नरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया इस रास्ते का पानी का निकास अभी नहीं हो पा रहा है और ग्रामीण भी पानी को अधिक से अधिक सड़क पर छोड़कर जलभराव कर रहे हैं इस सड़क की सर्वे जे ई द्वारा कराई गई है जल्द से जल्द इस समस्या का एस्टीमेट बनाकर इस पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा और ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जाएगा हमारा लगातार प्रयास जा रही है।
रिपोटर – निर्दोष शर्मा