सहसवान। सड़कों पर बेधड़क मौत बनकर दौड़ रहे गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर रात लगभग 9:00 बजे के करीब बिसौली बस स्टैंड मोड़ पर गन्ने से भरे ट्रैक्टर का अचानक रस्सा खुल जाने से बड़ा हादसा होने से बाल बाल टल गया गन्ने के ट्रैक्टर के पीछे भाग रहे गन्ना खींचने के लिए छोटे-छोटे बच्चे गन्ने के ट्रैक्टर का रस्सा खुल जाने से बाल बाल बचे गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया जिस दिन से चीनी मिलों का पेराई सत्र शुरू हुआ है!
उसी दिन से गन्ना आपूर्ति करने वाले ओवरलोड वाहन सड़कों पर फर्राटा भरने लगे हैं!
यह लोग ट्रैक्टर को इस कदर ओवरलोड करके चलते हैं! अगर गन्ने का कोई भी गट्ठर ऊपर से गिर जाए तो बड़ी दुर्घटना होने में समय नहीं लगेगा अगर ऐसे वाहनों पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो उसका खामियाजा किसी दिन मुसीबत खड़ी ना कर दे वही सुबह से लेकर रात तक बेझिझक होकर यह लोग अपने-अपने वाहनों को खुलेआम दौड़ आते हैं!
जोकि प्रशासन को भी एक चुनौती बना हुआ है!
अब देखना यह है! क्या ऐसे ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन अपनी कोई कार्रवाई करेगा या फिर यह ओवरलोड वाहन इसी तरह खुलेआम दौड़ते नजर आएंगे।

रिपोटर – सौरभ गुप्ता