बदायूं। आज युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के निर्देश पऱ ज़िलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने बदायूं की तहसील को खाली स्थान नविनिकरण करने पऱ बिचार विमर्श किया की प्रशासन की गाड़ियां शहर के मेन मार्किट मे उड़ते जाम का कारण बनती इस गंभीर मुद्दे पऱ विचार किया जाना परम् आवश्यकता बदायूं तहसील का प्रांगण इतना छोटा है जिसमे प्रशासनिक बिल्डिंग, कॉन्फ्रेंस हाल, पार्किंग मे हज़ारों वहान, हज़ारो कोर्ट के वकील, साथ ही कारागार इत्यादि ज़ब भी अलाधिकारीयों की मीटिंग तहसीलदिवस होता है तो लेखपाल, कानूगो, फरयादी अधिवक्ता इत्यादि इस तहसील के प्रांगण मे नहीं समा पाते है हाल से बहार खड़े रहते है समय बदल गया है आवादी भी बड़ी है बहुत छोटे प्रांगण सिर्फ सब एडजस्ट किया जा रहा है इसलिये तहसील का नवीनिकरण नये स्थान पऱ होना आवश्यकता है तहसील मे जगह कम होने से और आवादी मार्केट क्षेत्र मे जाम की वजह से कामकाज मे देरी भी होती है।

बदायूं मे इंद्रा चौक से एसके कॉलेज, कश्मीरी चौक, सुभाष चौक छः सड़का से घंटा घर व नेहरू चौक से शास्त्री चौक तक जाम ही जाम तहसील गेटों व सड़क की पटरी पर वे-शुमार अतिक्रमण जनता का पैदल निकलना दूभर कर देते है अज्ञात और तानाशाही कारणों से बन्द तहसील पश्चिम गेट बीच शहर मुख्य बाज़ार मे जाम लगने की बड़ी समस्या बनचुकी है प्रशासनिक गाड़ियां अक्सर जाम में फसने के कारण पदल लोगो पर चलता है पुलिश डंड़ा, प्रशासनिक गाड़ियां भी नहीं रोकी जा सकती चुंकि तहसील जो मुख्य बज़ार मे है बदायूं शहर मे पैदल चलना तक दुभर हो गया है जाम में फंसी जनता पहले से ही परेशान ऊपर से प्रशासनिक गाड़ियों का अक्सर जाम में फंसना सरदर्द बन जाता है, शहर के अन्य इलाके हलवाई चौक से चूना मण्डी होता हुआ सदर तहसील पश्चिम गेट होता हुआ सीधा सीधा रास्ता नेहरू चौक पूर्व में व मथुरिया चौक पश्चिम में मिलता है जनता व प्रशासनिक की गाड़ियों को शहर के बीच शार्ट रास्ता नहीं है व प्रशासन को अब चाहिये की बदायूं तहसील को बज़ार से हटा कर एक नये स्थान की खोज करनी चाहिये जिससे सब चीजें तहसील बदायूं का विस्तार हो व्यवस्थित चीजे हो सकें।

युवा मंच संगठन का निवेदन है की बदायूं तहसील को नये स्थान शिफ्ट करने प्रस्ताव बदायूं प्रशासन संबंधित बोर्ड को विभागीय स्तर पऱ भेजा जाना चाहिये ।