बिनावर। बीती रात कस्बा बिनावर के एक सर्राफा दुकान को बनाया निशाना जिसमें दुकान के अंदर से सोने चांदी के आभूषण नकदी सहित करीब आठ लाख का माल उड़ाया

कस्बा बिनावर निवासी अतुल गुप्ता पुत्र ओमकार गुप्ता की सोने चांदी के आभूषण बेचने की दुकान थाने से करीब 70-80 मीटर दूरी पर है जहां दुकान के बराबर में प्राथमिक विद्यालय है प्राथमिक विद्यालय की दीवार के सहारे समोसा दुकान की दुकान के पीछे वाले हिस्से में चारदीवारी में अज्ञात चोरों ने रात किसी समय प्रवेश कर लिया दुकान के पीछे वाला गेट तोड़कर सर्राफा की दुकान में प्रवेश कर आसानी से तिजोरी तोड़कर सोने के आभूषण झाले अंगूठी बेसर नथनी झूमर चूड़ी कुंडल झुमकी और चांदी की हंसली थोड़ा पायल सहित ₹80000 नगद दुकान से चोरी कर चोर आसानी से दुकान के पीछे वाले गेट से भागने में हुए कामयाब।

दुकान स्वामी आज सुबह करीब 9:00 बजे अपनी दुकान खोलने गया शटर खोला तो देखा की एक किवाड़ बराबर वाली दीवार की टूटी हुई थी पीछे भी दीवार टूटी हुई थी जबकि दुकान स्वामी की दोनों शामिल दो दुकाने हैं जिसमें एक सर्राफा और एक परचून की दुकान है सर्राफा की दुकान पर अतुल गुप्ता स्वयं बैठता है और परचून की दुकान पर इसके पिता ओमकार गुप्ता बैठते हैं अज्ञात चोर पहले परचून वाली दुकान में प्रवेश करके सर्राफा की दुकान में प्रवेश किया और तिजोरी तोड़कर चोरी करने में सफल हो कर भाग जाए


इस घटना की अज्ञात चोरों के खिलाफ दुकान स्वामी अतुल गुप्ता ने थाना बिनावर पुलिस को दी तहरीर इस संबंध में थाना बिनावर ऐसो रवि करण सिंह ने बताया घटना की तहरीर आई है और घटना की जांच करने बवाना करने अधिकारी एसपी सिटी सीओ सिटी बा फॉरेंसिक टीम के अधिकारी भीम वाला करके गए हैं चोरी की घटना हुई है जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी।

इसी दुकान में पहले भी चोरों ने एक बार दुकान में घुसकर किया था चोरी करने का प्रयास तब नाकाम रहे चोर।

दुकान स्वामी अतुल गुप्ता किसी दुकान में पिछले वर्ष इन्हीं दिनों में ठीक इसी तरह अज्ञात चोरों ने दुकान में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया था पर उस समय तिजोरी ना टूटने के कारण चोरों के हाथ खाली गए चोर चोरी करने में नाकाम रहे जिसकी तहरीर पिछले वर्ष भी दुकान स्वामी ने थाना पुलिस को दी थी पर इसका खुलासा नहीं हुआ था।

रिपोटर – संदीप तोमर