स्काउट भवन पर गायत्री महायज्ञ, शिवलिंग की हुई प्राण प्रतिष्ठा-पेंशनर्स, गायत्री परिवार, स्काउट गाइड और समाजसेवी हुए सम्मानित

बदायूं। स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर गायत्री महायज्ञ के बाद शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा हुई। जय महाकाल के जयघोष से स्काउट भवन गुंजायमान रहा।

इसके बाद पेंशनर्स, गायत्री परिवार, स्काउट गाइड और समाजसेवियों को शिव नर्सिंग होम की ओर से डाॅ. वीपी सिंह सोलंकी ने सम्मानित किया।
गायत्री शक्तिपीठ के संरक्षक सुरेंद्र नाथ शर्मा और जिला समंवयक नरेंद्र पाल शर्मा ने स्काउट भवन पर वेदमंत्रोच्चारण कर गायत्री महायज्ञ के साथ शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कराई। डाॅ.वीपी सिंह सोलंकी ने शक्तिकलश, शिवलिंग का पूजन कर रुद्राभिषेक किया। जय महाकाल के जयघोष से स्काउट भवन गुंजायमान रहा।

गायत्री महायज्ञ के पूणाहुंति के बाद शिव नर्सिंग होम की ओर से स्काउट संस्था के जिला मुख्यायुक्त डाॅ. वीपी सिंह सोलंकी ने स्काउट भवन हाॅल में उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद, सुरेश चंद्र सक्सेना, ओम प्रकाश शर्मा, प्यारे सिंह यादव, आचार्य प्रताप सिंह, गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा और स्काउट गाइड के महेश चंद्र सक्सेना, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त वायलेट सिंह, नंदराम शाक्य, मु. असरार, सत्यपाल गुप्ता समेत समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डाॅ. पारूल, डाॅ. अलंकार, डाॅ. राकेश, सुजान सिंह राठौर, विनोद सक्सेना, अनीता जैन, महेश मित्र, गुलाब सिंह, सीमा यादव, मोहिनी सक्सेना आदि मौजूद रहे। संचालन मु. असरार ने किया।

रिपोटर – निर्दोष शर्मा