Uttar Pradesh: Before the elections, the Yogi government gave the gift of scholarship to the students
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य के लाखों छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप का तोहफा दिया. cm yogi ने आज करीब 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के अकाउंट में 458.66 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. इसी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार की scholarship का पहले फेज आज पूरा हो गया है.
मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने छात्रवृत्ति योजना के तहत 12,17,631 मेधावी छात्रों को 458.66 करोड़ रुपये की scholarship online ट्रांसफर की. इस मौके पर cm yogi ने कहा, “पिछले चार साल में हमारी सरकार ने पहले जितने बच्चों को छात्रवृत्ति मिलती थी उसमें 40 लाख से ज्यादा और बच्चों को जोड़ने का कार्य किया है.”
cm ने आगे कहा, “पिछली सरकारें भेदभाव करती थी. 2016-17 में अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों की छात्रवृत्ति ही रोक दी थी. जब हम लोग मार्च, 2017 में आए, तब मैं यह देखकर आश्चर्यचकित था.परीक्षाएं नजदीक आ गई थीं. हम लोगों ने उन बच्चों की स्कॉलरशिप भेजने का कार्य किया था.”
उत्तर प्रदेश सरकार student को scholarship का वितरण आमतौर पर दो अक्टूबर और 26 जनवरी को करती है. हालांकि इस बार विधानसभा चुनाव होने के कारण scholarship पहले बांटी गई है. दरअसल सरकार चाहती थी कि दिसंबर के पहले सभी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिल जाए.