Lalitpur: Akhilesh Yadav said – If the government is formed, farmers will not be allowed to line up for fertilizer

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कहा कि आज किसान के सामने संकट है. किसान के खेत में पानी नहीं है, दो फसल नहीं पैदा कर पा रहा है. समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो हम इंतजाम करेंगे कि कैसे किसान खेतों में दो फसलें पैदा करे. खाद के लिए भी किसानों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.अखिलेश यादव ने कहा कि आज मौसम अचानक बदला है, मौसम कैसा भी हो लेकिन जनसमर्थन जो दिख रहा है उससे पता चल रहा है कि लखनऊ के लोगों का मौसम खराब हो रहा है. लोगों ने बहुत जुमले सुने, अब उन लोगों का कुछ नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा गरीब लोग बुंदेलखंड में हैं, सबसे ज्यादा महोबा और ललितपुर में हैं.

समाजवादी पार्टी सरकार ने यहां पैकेट बांटे थे. लोगों के पास खाने को नहीं था. अब भूख से निजात दिलाने का काम सपा करेगी. सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने इनको दूध घी वाले पैकेट दिए थे. सहरिया जाति के लोगों ने हमारा स्वागत किया था. आज ये लोग हमें मिले थे. गरीबों को इतनी तकलीफ कभी नहीं मिली जितनी इस सरकार में मिली. पैदल मजदूर लौट रहे थे लॉकडाउन के दौरान. यूपी में सरकार ने बैरिकेडिंग लगा दी और मजदूरों को आने नहीं दिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जहां गाय बांधी जाती वहां मजदूरों को बांधा गया. हम सरकारी गाड़ियों से मजदूरों को भेजने का काम करते. पूर्व सीएम ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग परिवावरवाद की बात करते हैं, जिनके परिवार नहीं होते वो क्या समझेंगे. जो दूसरे का दुख समझे वो योगी होता है. बुंदेलखंड में हवाई अड्डा बनाने की बात कही थी लेकिन यहां हवाई चप्पल भी नहीं है. उन्होंने कहा कि आपकी गाड़ी और मोटरसाइकिल नहीं चल पा रही, पैट्रोल डीजल इतना महंगा हो गया है. हमेशा लाइन में लगवा रहे हैं, खाद लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता है.

By Monika