एक अभियुक्त फरार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में बने अद्ध बने तमंचे व कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद। अभियुक्त गण इन अवैध शस्त्रों की आसपास के जनपदों में करते थे सप्लाई
सहसवान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के आदेश अनुसार जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार तथा क्षेत्र अधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में दिनांक 29/11/2021 को थाना सहसवान पुलिस और अपराध की रोकथाम हेतु गठित स्पेशल टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सहसवान में गंगा जी के खादर में स्थित ग्राम सुकर्रा के जंगल में चल रहे अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 10 तमंचे 315 बोर व 01तमंचा 12 बोर तैयार व 03 अधबने तमंचे व दो जिंदा कारतूस 315 बोर,01 एक जिंदा कारतूस 12 बोर, एवं शस्त्र बनाने के सामान एवं उपकरण बरामद किए गए हैं उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सहसवान पर मुकदमा संख्या 511/ 2021 धारा 5/25 आयुध अधि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त गणों ने पूछताछ पर बताया कि यह काम हम काफी दिनों से गंगा जी के टापू पर कर रहे थे जो कासगंज क्षेत्र में आता है पिछले दिनों नदी में पानी बढ़ने में वहां काम बंद करना पड़ गया था इधर चुनाव नजदीक आ रहे हैं चुनाव में असलहो की अच्छी डिमांड रहती है जिससे हमे असलहो को बेचकर अच्छा अधिक लाभ मिल जाता है इसलिए करीब 10, 12 दिन से यह काम हम यहां छिपकर कर रहे थे
गिरफ्तारी का स्थान जंगल ग्राम सुकर्रा ( गंगा जी का खादर )दिनांक 29 11 2021 समय करीब 12:10 बजे
गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम पते
1..यामीन पुत्र मतीन निवासी ग्राम बसौलिया थाना सहसवान जिला बदायूं
2..गैंदलाल पुत्र मोतीलाल ग्राम कोल्हार थाना सहसवान जिला बदायूं
फरार अभियुक्त कामिल पुत्र कल्लू खां निवासी ग्राम वसौलिया
थाना सहसवान जिला बदायूं
बरामदगी का का विवरण
1.बोर 315 बोर में दो जिंदा कारतूस भी 315 का तमंचा 10 व
एक खोखा कारतूस 315 बोर
- एक तमंचा देसी 12 बोर मये एक जिंदा कारतूस बरामद
- अवैध शस्त्र बनाने की उपकरण,3 नाल लोहा अधबने 315 बोर,04 नाल लोहा 12 बोर,01 ड्रिल मशीन वाह एक छोटा गैस सिलेंडर 5 लीटर माय गैस चूल्हा व धोकनी, 02 रेती चौड़ी वह एक रेती तिकोनी व संडासी सादा , 01संडासी गोल ,02 सुम्भी, 3 छैनी, दो हथौड़ी, एक पत्ती टेढ़ी सीधी करने का औजार, 2 पेच कस बड़े, दो लोहा काटने की आरी, एक ब्लेड, एक बर्मा, एक बड़ा छेना, 10 स्प्रिंग छोटे बड़े, आठ मोटे स्क्रू, 10 पतले स्क्रू, तीन वर्मा की डाई, एक देसी डाई, एक लोहे की समसी, आठ रेगमार एक टॉर्च दो मोमबत्ती आदि।
अपराधिक इतिहास
यामीन पुत्र मतीन निवासी ग्राम व सौ लिया थाना सहसवान जिला बदायूं मुकदमा संख्या 377/2003 धारा 302 भादवि थाना सहसवान जनपद बदायूं मुकदमा संख्या 511/ 2021 धारा 5 /25 आर्म्स एक्ट थाना जनपद बदायूं
अपराधिक इतिहास
गेंदालाल पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम कोल्हार थाना सहसवान जिला बदायूं मुकदमा संख्या 266 1997 धारा 364 भादवि थाना सहसवान जनपद बदायूं मुकदमा संख्या 511 बटा 2021 धारा 5 बटा 25 आर्म्स एक्ट थाना सहसवान जनपद बदायूं।
अपराधिक इतिहास
कामिल पुत्र कल्लू का निवासी ग्राम बस औलिया थाना सहसवान बदायूं मुकदमा संख्या 511 बटा 2021 धारा 5 बटा 25 आर्म्स एक्ट थाना सहसवान बदायूं व अभियुक्त गण यामीन ,गेंदालाल कामिल उपरोक्त के अपराधिक इतिहास की अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक महेश कुमार, उप निरीक्षक कमल वीर सिंह,कांस्टेबल विनीत कुमार,कांस्टेबल हरवीर सिंह,
गिरफ्तार करने वाली टीम
उप निरीक्षक श्री देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल दिन दयाल, कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार, सबित कुमार, कांस्टेबल सचिन बालियान,
रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद