बदायूँ । बदायूँ जिले में ब्लेड वाले तारों का उपयोग अत्यधिक मात्रा में किया जा रहा है जिस वजह वजह से घुमंतू गौवंश चोटिल होकर उपचार के अभाव में मर जाते हैं। गौवंशो पर इस क्रूरता को रोकने के लिए जुलाई में विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन मंजू लता ने एक आदेश जारी किया था कि जिले में कहीं भी कोई इन ब्लेड वाले तारों का उपयोग नहीं करेगा और जो भी उपयोग करेगा उस पर पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस आदेश की कॉपी सभी जिलाधिकारियों को भेजी गई परंतु बदायूँ जिले में जिलाधिकारी ने इन तारों पर कोई कार्यवाही नही कराई।

आज भी गौवंश चोटिल अवस्था मे मरते नजर आते हैं। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने इन ब्लेड वाले तारो के उपयोग को रोकने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और इन तार लगाने वालों पर सख्त कार्यवाही की मांग की साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा इन तारों को हटवाने के लिए सभी पुलिस स्टेशन में आदेश देने की मांग की है।