बदायूं। उत्तर प्रदेश कल्याण कल्याण परिषद के अध्यक्ष/ राज्य मंत्री मा पंडित सुनील भरला जी की अध्यक्षता में दिनांक 29/11/2021 को कलेक्ट्रेट सभागार बदायूं में जिला समीक्षा
बैठक आयोजित की गई

बैठक में जिलाधिकारी बदायूं, डीआईओएस, एक्ससीएन पीडब्ल्यूडी, जीएम डीआईसी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, सहायक श्रमायुक बदायूं अजीत कनौजिया, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र मिश्र,एक्ससीएन विद्युत , सहायक निदेशक कारखाना, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर, उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि वीरेन्द्र ढींगरा जी , ट्रेड यूनियन अध्यक्ष असरार जी, किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर के महाप्रबंधक, एवम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी गण, एवम अन्य उद्योग व्यापार प्रतिनिधि, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


बैठक के प्रारम्भ में सहायक श्रमायुक्त ने सभी का स्वागत किया, वा श्रमकल्याण परिषद का परिचय एवम श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में मा मंत्री जी ने विभाग द्वारा संचलित योजनाओ की समीक्षा की व श्रमिकों के सामने आ रही कठिनाइयों के निराकरण का आश्वासन दिया। मा मंत्री जी ने योजनाओं को श्रमिकों तक वा जनजन तक पहुंचाने के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि गणों तथा ट्रेड यूनियन यूनियन प्रतिनिधियों से जागरूकता बढ़ाने में सहयोग किए जाने का आव्हान किया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि श्री ढींगरा जी ने योजनाओं के आवेदन ऑनलाइन वा ऑफलाइन जमा कराने की सुविधा श्रम विभाग के कार्यालय से किए जाने का अनुरोध किया, इसपर परिषद के अध्यक्ष जी ने दिनांक 30/11/21 को आयोजित बोर्ड बैठक में रखने का आश्वासन दिया।

ट्रेड यूनियन अध्यक्ष असरार जी ने मांग की कि श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु जगह जगह बैनर पोस्टर लगाए जाने का सुझाव दिया जिससे अधिक श्रमिकों तक इनकी जानकारी पहुंचे वा वे इनका लाभ उठा सकें। इसके जवाब में मा मंत्री जी ने कारखाना मालिकों से कारखाने के गेट पर योजनाओं की जानकारी वाले बैनर लगाने का अनुरोध किया तथा श्रम विभाग को प्रचार प्रसार करने तथा अधिक से अधिक श्रमिकों को इसका लाभ दिलाए जाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक के अंत में सहायक श्रमायुक्त अजीत कनौजिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोटर – तेजेन्द्र सागर