Bareilly: Humanity was ashamed, the dead body was taken by e-rickshaw…..
बरेली में आज मानवता उस वक्त शर्मसार हो गई जब सड़क पर शव को लेकर एक ई रिक्शा वहां से गुजरा, ई रिक्शा में लदे हुए शव को देखकर आम जनमानस हैरान था, क्योंकि जिस तरह से ई रिक्शा में शव को ले जाए जा रहा था वह ना सिर्फ मानवता को शर्मसार कर रहा था बल्कि कोर्ट के आदेशों की भी अवलेहना कर रहा था । जिसमें खुले में शव ले जाने पर पूरी तरह पाबंदी है , आपको बता दें कि आज दोपहर नगर निगम के पास नाले में एक लावारिस शव की सूचना पुलिस को मिली , पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और गैर जिम्मेदाराना रवैय्या दिखाते हुए एक ई रिक्शा में उसको रख दिया, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस बात की भी जहमत नहीं उठाई कि शव को किसी कपड़े से ढक दिया जाए , ऐसे ही ई रिक्शा पर सब को लाद कर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया , इस घटना से एक बार फिर पुलिस की अमानवीय चेहरा उजागर हुआ है, जिसने मानवता को झकझोर के रख दिया, गौर करने वाली बात यह है जिला अस्पताल में इस तरह के शव को ले जाने के लिए सरकार की तरफ से बाकायदा एक एंबुलेंस मुहैय्या कराई गई है जो सिर्फ शवों के इधर से उधर ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाती थी ,
बरेली से गुलरेज खान की रिपोर्ट