Sambhal: UP TET exam canceled due to paper leak, the candidate got angry and told the government responsible

पेपर लीक होने से रद्द हुई यूपी टीईटी परीक्षा के बाद संभल में छात्रों ने नारबाजी की है.एक्जाम रद्द होने से अभ्यर्थी निराश हुए हैं जिले में करीब आधा एक्जाम होने के बाद एक्जाम रोके जाने की खबर है.यूपीटीटी एक्जाम के लिए जिले के 14 केंद्रों पर 11203 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी.परीक्षा शुरु हुई करीब आधा पेपर हल होने के बाद जिले में परीक्षा रोकी गई.
जिसके बाद चंदौसी में परीक्षार्थियों ने नारेबाजी की है. कई परीक्षार्थी एक्जाम निरस्त होने से हताश हुए हैं वहीं कई पेपर लीक होने को सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे ह़ै कुछ का कहना है कि एक्जाम भले ही निरस्त हो गया हो ट्रायल में पूरा पेपर तो दे लेने दिया गया होता.
वहीं एक छात्र ने तो परीक्षा रद्द होने को सरकार की साजिश करार दिया.

संभल से कपिल अग्रवाल के साथ अवनीत चौहान की रिपोर्ट

By Monika