सहारनपुर::कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने आज वेस्टर्न यू पी में अपने प्रस्तावित दौरों की शुरुआत सहारनपुर से कर दी है और सहारनपुर के चिलकाना में हुई शानदार जनसभा ने कांग्रेसी नेताओं की बांछे भी ज़रूर ही खिला दी होंगी।इस शानदार जनसभा का पूरा श्रेय भी कांग्रेस के कद्दावर नेता इमरान मसूद को जाता है।जिनकी पकड़ जनमानस में आज भी मजबूत है।देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट उतरने के बाद सहारनपुर पहुंची प्रियंका गांधी पहले माता शाकुंभरी देवी के दर्शनों को पहुंची और उसके बाद रायपुर स्थित ख़ानक़ाह ए रहिमिया में दुआ के लिए तशरीफ़ ले गई।हालांकि जिस भाजपा से लड़ने के लिए आज कांग्रेस और उसके नेता छटपटा रहे हैं उसके लिए प्रियंका का ख़ानक़ाह में जाना एक अच्छा और लपकाउ मुद्दा साबित हो सकता है।भाजपा अपने जिन तमाम वोटरों को कांग्रेस के मुस्लिम प्रेम पर बरगलाती है इससे भाजपा की बात को और दम मिलेगा मुझे ऐसा लगता है।समझ मे नही आता कि आख़िर कांग्रेस के इन नेताओं को इतनी मामूली ये बात कियूं समझ मे नही आती की इस दिखावे के मुस्लिम प्रेम से उनको फायदे की बजाए नुकसान कहीं ज़्यादा हो सकता है।मुस्लिम वोटर तो भाजपा को हराने के लिए खुद ही कांग्रेस को वोट करता है। बशर्ते उसका उम्मीदवार मजबूत हो तो फिर कियूं आखिर कांग्रेस नेता बैठे बिठाए भाजपा को मुफ्त में वो मुद्दे थमा देते हैं जिसका डायरेक्ट फायदा भाजपा उठा ले जाये।प्रियंका गांधी का ख़ानक़ाह में दुआ के लिए जाना उनके लिए फायदे से ज़्यादा नुकसानदेह साबित होगा इसकी मैं गारंटी दे सकता हूँ और रही बात मुसलमानों की तो मुसलमान वोटर और मुस्लिम समाज के लिए उनका ख़ानक़ाह में जाना उतना अहम नही है जितना मुस्लिम समाज के लिए धरातल पर काम करते दिखाई देना,मुसलमान पढ़ लिख कर कम से कम इतना जागरूक तो ज़रूर हो चुका है उसको ये मालूम हो चुका है कि कांग्रेस ने मुसलमानों का इस्तेमाल ज़्यादा किया है भलाई कम की है।कब तक मुसलमान को आप सिर्फ खानकाहों में जाकर बेवकूफ बनाते रहेंगे कब तक आप उनको भाजपा से डर दिखाकर उनका दोनो हाथों से दोहन करते रहेंगे?दिखावा और अमल किया होता है ये मुसलमान वोटर अब समझने लगा है और काश कांग्रेस नेतृत्व और कांग्रेसी नेता भी ये समझ सकें कि मुस्लिम समाज को आपकी दिखावे की नही बल्कि अमली हमदर्दी की ज़रूरत ज़्यादा है जो शायद अभी तक आप उनको दे नही सके हैं और देने के हालात में नज़र भी नही आ रहे हैं।समझ मे नही आता कौन होंगे वो लोग जो कांग्रेस नेर्तत्व को ये सब समझाते हैं कि पीरों मज़ारो और खानकाहों में जाने से मुस्लिम समाज उनके साथ खड़ा हो जाएगा।आखिर कोई उनको ये समझाने वाला कोई कियूं नही है कि ये सब करके आप सिर्फ भाजपा को मजबूत ही कर रहे हैं और भाजपा अपने वोटर को ये समझाने में पूरी तरह ऐसे मुद्दे को लपकती रहेगी।बहरहाल इसमें कोई शक नही की आज की मीटिंग लोगो की उपस्थिति के मयार के हिसाब से पूरी तरह कामयाब कही जा सकती है मगर कांग्रेस को चुनाव में इसका कितना फायदा मिलता है ये आने वाला वक़्त ही बताएगा।