कुंवर गांव । सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव नरुऊ पसा निवासी पप्पू पुत्र नौवत दलित व्यक्ति है जिसने तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं जहां उसने जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसकी पट्टे की जमीन पर गांव के ही मुन्ना सिंह , सतेंद्र , विजेंद्र,ओमी, राजपाल ,दबंगों ने कब्जा कर लिया है जिसपर वह निर्माण करा रहे हैं पप्पू लगभग चार साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन अधिकारी उसको न्याय नहीं दिला पा रहे हैं ।23 नम्बर को जिसकी शिकायत करने जब पप्पू तहसीलदार के पास गया तो प्रार्थना पत्र देखते ही तहसीलदार ने आग बबूला होते हुए पप्पू को अभद्र व्यवहार करते हुए गंदी गंदी गालियां देते हुए अपने कर्मचारियों से चैंबर के बाहर निकलवा दिया और यहां तक कह दिया कि दुबारा यहां आया तो लेखपाल को भेजकर तेरा पट्टा खारिज करवा दूंगा ।
पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर तहसीलदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ।
पीड़ित गरीब तबके का व्यक्ति है जो सुबह होते ही अपनी अर्जी लेकर अधिकारियों के चक्कर लगाने निकल पड़ता है
आखिर कब तक उसकी दौड़ खत्म हो पाएगी अधिकारी उसे न्याय दिलवा पाएंगे या नहीं ।?

पीड़ित इसी आस में रोज सुबह अपने घर से निकल जाता है कि उसको आज न्याय मिल जाएगा ।

इस संबंध में सदर एसडीएम एस पी वर्मा का कहना है कि अगर तहसीलदार ने पीड़ित के साथ ऐसा किया है तो उचित कार्यवाही की जाएगी ।

रिपोटर – तेजेन्द्र सागर