विज्ञान प्रदर्शनी
बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल के ब्लूम्ज़ प्रांगण में आज दिनांक 27/11/2021 को विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर अपने हुनर का सफ़ल प्रदर्शन किया।

रेन वाटर,हारवेस्टिंग,स्वचालित सड़क सुरक्षा के नियम,इन्वर्टर करेंट का सफ़ल प्रवाह कैसे होता है व गणित के विभिन्न नियमों का बच्चों के द्वारा किए गए सफ़ल प्रदर्शन किया गया।बच्चों ने हिंदी व अंग्रेज़ी की मॉडल्ज़ का भी सफ़ल प्रदर्शन कर वाह-वाही लूटी।

विशिषट अतिथीयों में एडीएम(प्रशासन) ऋतु पुनिया,प्रधानाचार्य गिंदो देवी महाविध्यालय वंदना शर्मा,प्रधानाचार्य दास कॉलेज प्रशांत कोहली,नगर पंचायत अध्यक्षा उसहैत सैनरा वैश्य,प्रसिद्ध चिकित्सक किरन चौधरी,पूजा रायज़ादा,मोहन लाल मौर्य,सत्यम मिश्र: उपस्थित रहे।विदित हो के इस सफ़ल आयोजन के पीछे मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता का बहुत बड़ा हाथ है।

अंत में विध्यालय के निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता,प्रधानाचार्य एन॰सी॰पाठक व अन्य स्टाफ़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।