Farmers postponed the proposed tractor march to Parliament
अब किसानों ने संसद तक प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च स्थगित कर दिया है। किसानों ने यह भी कहा गया कि 29 नवंबर का ट्रैक्टर मार्च टाला है, इसे खत्म नहीं किया गया है। यह निर्णय संसद में बिल पेश होने से दो दिन पहले किसान यूनियन की बैठक में लिया गया। आज सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने बैठक की इस बैठक में रणनीतियों पर चर्चा के दौरान यह बताया गया है कि किसान प्रस्तावित संसद मार्च को फिलहाल स्थगित कर रहा है। एसकेएम नेताओं ने कहा कि सरकार को किसानों के साथ बातचीत की मेज पर लौटना पड़ेगा। बगैर एमएसपी के किसान वापस नहीं जाएंगे।
आगे की रणनीति के लिए चार दिसंबर को मीटिंग बुलाई गई है। गौरतलब है कि इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज किसानों से अपील की थी कि प्रदर्शन खत्म करके सभी लोग अपने-अपने घर चले जाएं। वहीं कृषि कानूनों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इसे निरस्त करने वाला विधेयक शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में पेश किया जाएगा।