Etah Babarpur: Brutal murder of 2 unidentified women within 9 days

एटा का बाबरपुर,लालपुर नहर का बम्बा बना हत्यारा बम्बा…9 दिन के भीतर 2 अज्ञात महिलाओं की निर्मम हत्या से ग्रामीणों का दिल दहल गया आज फिर बाबरपुर,लालपुर बम्बा में एक अज्ञात महिला का सिर कटा नग्न अवस्था मे शव मिला है , जिससे की क्षेत्र में फैली सनसनी फ़ैल गई देखने से महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है,सूचना मिलते ही पुलिस सहित भारी संख्या में मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए मृतक महिला की अभी तक कोई शिनाख्त नही हो पाई है इससे पूर्व में भी इसी बम्बा पर 18 नवंबर को भी एक अज्ञात महिला का चाकुओं से गोदकर,तेजाब डालकर हत्या कर शव फेंक दिया था। उसकी भी अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश दिख रहा है पूरा मामला थाना अवागढ़ क्षेत्र के ग्राम बाबरपुर,लालपुर नहर बम्बा का है

रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा।

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini