Sambhal: “Constitution Defense Pledge” organized in Chandausi

जनपद सम्भल के चंदौसी में 26 नवम्बर 2021 को “संविधान दिवस” के अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश प्रेमी के नेतृत्व में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर पार्क मौलागढ़ चंदौसी में “संविधान रक्षा शपथ” का आयोजन किया गया कार्यक्रम वक्ताओं ने परम पूज्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा तथा संविधान को साक्षी मानकर यह शपथ ली की देश और प्रदेश में विघटनकारी तत्वों से संविधान की रक्षा करेंगे अगर संविधान पर कोई भी आंच आयी तो अपना सर्वस्व निछावर करने के लिए तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश प्रेमी ने कहा कि आज देश में विघटनकारी ताकतें संविधान को खत्म करना चाहती हैं जिससे कि दलित, पिछड़े अगड़े, गरीब और मजदूरों, किसानों को उनका वाजिब हक ना मिल सके क्योंकि जब तक संविधान रहेगा देश में लोकतंत्र जिंदा रहेगा तथा कानून का राज रहेगा। सतीश प्रेमी ने कहा कि यदि देश के संविधान पर आंच आई तो देश का आम जन अपना सर्वस्व निछावर कर कर “सर्वधर्म समभाव” की भावना से इस देश के संविधान की रक्षा करेगा।

संभल से कपिल अग्रवाल की रिपोर्ट

By Monika

Teplá terapie brambor: Tajná zbraň proti fytoftorě -
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini