सहसवान । नगर के बदायूं जनपद की तहसील सहसवान का बस अड्डा बना अवैध रूप से खड़ी होने वाली बाहनों का अड्डा यहां पर चार पहिया वाहन एवं अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहन खड़े हो रहे हैं इसी की आड़ में यहां पर जुआरियों शराबियों का आतंक रहता है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासनिक अधिकारियों की कितनी लापरवाही उजागर हो रही है आपको बताते चलें पूर्व में रहे ए आर एम बदायूं राजेश कुमार ने टीम भेजकर सहसवान में रोडवेज परिवहन निगम के परिसर के अंदर जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढे करा दिए थे जिससे कोई भी बाहरी वाहन अंदर प्रवेश न कर सके इसी उद्देश्य से उन्होंने रोडवेज परिसर के चारों ओर किसी का भी प्रवेश ना हो सके गड्ढे करा दिए थे जो अब बन्द हो चुके हैं जिसका नाजायज फायदा उठाते हुए लोग अपने अपने बाहनों को रोडवेज परिसर में लाने लगे हैं जिससे आम जनमानस में काफी चिंता का विषय बना हुआ है नहीं लापरवाह लोग भी रोडवेज परिसर में अनाधिकृत रूप से दारू एवं सट्टेबाजी आदि करने पर उतारू है अब देखना है कि खबर प्रकाशन से अधिकारियों पर जूं रेंगती है या नहीं।
रिपोर्टर :-अभयराज सिंह