Sambhal – There was tremendous sloganeering regarding the workers and farmers of the party
जनपद संभल के चंदौसी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश प्रेमी चंदौसी क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में किसानों को खाद न मिलने पर, क्षेत्र में डेंगू बुखार के महामारी का रूप लेने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान ना लेने तथा वीनस शुगर मिल पर विगत वर्षों के बकाया भुगतान को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा किसानों को लेकर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए चंदौसी तहसील मुख्यालय पहुंचे । जहां किसी भी अधिकारी के मौजूद न होने पर प्रदर्शन करते हुए अनशन पर बैठ गए और खाद, डेंगू बुखार, वीनस मिल पर बकाया को लेकर जबरदस्त नारेबाजी करने लगे।
चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रहे समाजवादी पार्टी नेता सतीश प्रेमी ने अपने संबोधन में कहा कि आज चंदौसी क्षेत्र में किसान खाद के लिए पूरे दिन लाइन में लगा रहता है धक्के खा रहा है लेकिन उसे पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा, वहीं शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू बुखार भयंकर रूप फैला है जिसने महामारी के रूप में रूप ले लिया है लगातार मौतों की संख्या बढ़ रही है लेकिन जिला प्रशासन, नगर पालिका चंदौसी, नगर पंचायत नरौली तथा ब्लॉक बनिया खेड़ा, बहजोई के अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा और प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही तथा चंदौसी क्षेत्र के गन्ना किसानों का वीनस शुगर मिल पर विगत वर्षों का करोड़ों रुपया बकाया है जो नहीं मिल रहा किसान आत्महत्या के कगार पर है।
चंदौसी से कपिल अग्रवाल की रिपोर्ट