पड़ोस में दूध भरी खड़ी रही पिकप
कुंवर गांव। नगर पंचायत में गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम निरीक्षण करने पहुंची थी जहां खाद्य भी टीम एक मिष्ठान की दुकान पर चाय ,नाश्ता, मिठाई खाकर वापस लौट गई जबकि मिष्ठान के बराबर में एक दूध डेयरी में दूध का संचालन चलता है वहा टीम ने दूध को चैक करना भी उचित नहीं समझा । डेयरी पर दूध डालने आ रहे सभी दूधियों को डेयरी संचालक ने रास्ते में ही रुकवा दिया ।
कि अभी दूध मत लाना अभी फूड इंस्पेक्टर साहब आए हुए हैं ।
डेयरी संचालक ने दूध भरी एक पिकप को पड़ोस में ही एक जगह में खड़ा करवा दिया ।सभी दूधिए डेयरी के इर्द-गिर्द घूमते रहे । जहां कुंवर गांव कस्बे में हर रोज क्षेत्र से दूधिया दूध को लाकर कस्बे में डेयरियों पर संचालन कर रहे हैं । जहां बड़े पैमाने पर दूध में रिफायंड , पाउडर मिलाकर नकली दूध का कारोबार चल रहा है ।लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की वजह से ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है ।लेकिन फूड इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने किसी का सैंपल लेना भी उचित नहीं समझा ।जिसके बाद जब फूड इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह मिष्ठान की दुकान से निकल कर जब गाड़ी में बैठ जाने लगे तभी डेयरी संचालक ने इंस्पेक्टर साहब को पैसे देने का प्रयास किया तो उनकी समय व्यवस्था नहीं बन पाई सूत्रों के मुताबिक डेयरी संचालक का लड़का अपनी मोटरसाइकिल से गाड़ी के पीछे पीछे गया और गाड़ी कस्बे के बाहर निकलते ही गाड़ी को रोड़ किनारे रुकवा कर इंस्पेक्टर साहब को पैसे दिए ।
रिपोर्टर – तेजेन्द्र सागर