स्वास्थ विभाग बना अनजान

कुंवर गांव। सलारपुर ब्लाक क्षेत्र गांव बरखिन में डेंगू व मलेरिया का प्रकोप फैल रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में डर सता रहा है जहां कई लोग बीमार हैं जहां डेंगू से पीड़ित निखिल का बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि सुखलाल, कोमल, असलम, राकेश, गांव में ही झोलाछापों से इलाज करा रहें हैं ।जिसको लेकर स्वास्थ विभाग लापरवाही बरत रहा है ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंदगी फैली हुई है नालियां बजबजा रही हैं सफाई कर्मचारी नहीं आ रहा है नालियों में मच्छर पनप रहे हैं । जिससे लोग बीमार हो रहे लेकिन स्वास्थ विभाग की टीम ने आज तक गांव में मुड़कर भी नहीं देखा है ।अब लोगों में बीमारी को लेकर डर सता रहा है ।

रिपोटर – तेजेन्द्र सागर