सहसवान। पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी के आवास के सामने लगे बोर्ड को कुछ खुराफाती लोगों ने तोड़ दिया आपको बताते चलें पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी अपने ही आवास पर गरीब जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण कर आते हैं वही गरीब जनता भी ऐसे नेता पर गर्व करती है जहां जिसकी कहीं सुनवाई नहीं होती वह अपनी समस्या को लेकर पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी के आवास पर जाकर सुनाती है लेकिन यह सारा नजारा कुछ छुट्ट भैया नेताओं को रास नहीं आता सबसे निम्न स्तर की तब राजनीति में कोई हताश आती है तो कुछ लोग तब किसी को झुका नहीं पाते तो तोड़ने का काम करते हैं

इसी तरह का नजारा सहसवान में देखने को मिला साफ छवि के नाम से जिले भर में जाने जाते हैं अब तक भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं वही समाज के अंदर भी अपने निजी कोष से जनता की सेवा करने का काम करते हैं लेकिन ऐसे नेता को उन्हीं की पार्टी के कुछ चंद छूट भैया नेता बदनामी का दाग देने से नहीं चूक रहे लेकिन इस नेता की भी दाग देनी होगी जो कि सब कुछ होने के बाद भी इस नेता का मनोबल नहीं गिरता और पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करता है वहीं स्थानीय चुनाव भी लड़ता है जिसमें अब तक के इतिहास में सबसे अधिक वोट प्राप्त करके पार्टी को मजबूती देने का काम किया है वही इस नेता का कुछ छुट्ट भैया लोग जब मनोबल तोड़ने में असफल रहते हैं छोटे भैया साजिशकर्ता नेता बड़े हताश हो जाते हैं!

रिपोर्टर -सौरभ गुप्ता