बदायूँ।राज्य सरकार द्वारा दिशानिर्देशों के बाद आज बदायूँ में लगभग सभी स्कूल खुल गए।बदायूँ के ब्लूमिंगडेल स्कूल में आज कुछ ऐसा ही वातावरण देखने को मिला,वैसे तो कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएँ स्कूल में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश से अक्टूबर से ही संचालित हैं,पर अब 6 से 8वीं तक के स्कूल का भी आदेश जारी हो गया।बच्चे भी बहुत जोश से स्कूल पहुँचे व अपने प्रिय अध्यापकों को क़रीब 10 महीने के बाद मिलने से बेहद प्रफुल्लित नज़र आए।स्कूल में कोविड से बचाव के प्रति सभी सेवाएँ उपलब्ध हैं,हर गेट पर स्वचलित सैनिटायज़र मशीन व आधुनिक तापमान मापक(थर्मामीटर) लेकर प्रहरी मुस्तैदी से तैनात रहे।बात करने पर निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता व अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता ने बताया की स्कूल में हर तरह की सावधानियाँ बरती जा रहीं हैं।स्कूल में मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता व हर्षित मेहँदीरत्ता भी मौजूद रहे