सहसवान l तहसील क्षेत्र के ग्राम ब्लॉक दहगवा के मुस्तफाबाद जरेटा का है जहां ग्रामीणों ने राशन डीलर महेंद्र सिंह द्वारा राशन वितरण करने में जमकर भ्रष्टाचार को लेकर 27/9/2021 पूर्ति निरीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन डीलर महेंद्र सिंह ने ग्राहकों के राशन से नाम काट कर अपने परिवार के सदस्यों के नाम अंकित कर लिए वही ग्रामीणों दोबारा यह भी आरोप लगाया गया की राशन डीलर के पास जब राशन लेने जाते हैं तो वह यह कहकर टहला देता है कि तुम्हारा मशीन पर अंगूठा नहीं आ रहा जबकि राशन डीलर द्वारा पहले से ही राशन को निकाल कर हजम कर लिया जाता था जिसको लेकर ग्रामीणों ने लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की तव पूरे मामले की जांच जिले पर पहुंची तो जिलाधिकारी ने गहनता के साथ जांच कर राशन कोटा निरस्त करने के निर्देश कर दिए वही राम लाली कमालपुर जल्लू नगर के नाम करने के निर्देश दे दिए वहीं जांच के दौरान 80 कार्ड धारकों के बयान अंकित किए गए जिसमें 45 कार्ड धारकों द्वारा पूर्ण मात्रा में खाद प्राप्त होना स्वीकार किया तथा इसी तरह अनेक खामियां निकलकर सामने आई जिसको लेकर जिलाधिकारी दीपा रंजन ने निरस्त कर करवाई करने के निर्देश कर दिए!
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता