संबाददाता:- विवेक गुप्ता उझानी
समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे:- 6395247324,
उझानी-– कस्बा बिसौली के मौहल्ला मौर्य कालौनी में रह रहे भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबंधक अशोक कुमार के घर के अंदर रखी अटैची में रखे पांच लाख रुपए कुछ दिन पहले रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे। अचानक इस तरह से गायब हुए रूपयों को लेकर उनका शक घर में काम करने वाली नौकरानी पर उससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सहायक बैंक प्रबंधक ने कोतवाली बिसौली पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया गया था। पुलिस ने घर में काम करने वाली महिलाओं के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया
गया। मैनेजर के घर में नियमित रूप से काम करने वाली नौकरानी सुनीता ने वताया कि दो दिन पहले बैंक मैनेजर ने उसको घर पर बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई। जिससे पिटाई के दौरान उसकी तेज चिल्लाने की आवाज़ को सुनकर आस पड़ोस के रहने वाले लोग एकत्रित हो गए।
सहायक प्रबंधक के साथ नौकरानी की पिटाई करने में शामिल एक अधेड़ अपने को रिटायर्ड सीओ का हवाला दे रहा था। कल मंगलवार को घटना की सूचना पर तुरंत ही पुलिस चौकी प्रभारी धनंजय पांडे भी मौका पर मौर्य कालौनी पहुंच गए। जहां कालौनी के लोग उसकी बेगुनाही के वारे में कहने लगे वहीं नौकरानी को इस तरह से घर के अंदर बुलाकर पीटने पर आक्रोश वयां करने लगे। इधर
पीड़ित सुनीता ने उसके साथ की गई मारपीट को लेकर पुलिस को तहरीर दी गई हैं। इधर नौकरानी के साथ की गई मारपीट की घटना को लेकर सहायक बैंक प्रंबधक निराधार वता रहे हैं।वाकी आगे पुलिस संघनता के साथ जांच कर रही है। जांच में तथ्य के आधार पर जो भी दोषी साबित पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।