दिनांक-22-11-2021 को समग्र विकास संस्थान द्वारा संचालित चाइल्डलाइन 1098 सब सेंटर ब्लॉक उसावां के तत्वावधान में ग्राम गाड़िया हरदोपट्टी के श्रीमती प्रेमा देवी इंटर कॉलेज में अंतराष्ट्रीय बाल दिवस कार्यक्रम कासमायोजन किया गया। जिसमे ब्लॉक उसावां के ग्रामों से आए हुए बच्चो ने
स्लोगन लिखी हुई पतंग उड़ाई।, सुलेख , चित्रकला, निबंध प्रतियोगिताएं एवम् सांस्कृतिक कार्य क्रम करवाकर बच्चो को पुरस्कार वितरण किए।
चाइल्डलाइन टीम सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन 24 घंटे सातों दिन चलने वाली मुफ्त, आपातकालीन, राष्ट्रीय फोन सेवा है जो बेघर, अनाथ, गुमशुदा, शोषित बच्चों उन सभी बच्चों के लिए है जिन्हें देखभाल व सुरक्षा की आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपस्थित संस्था अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा जी ने बच्चो की सुरक्षा व संरक्षण को लेकर अपने विचार व्यक्त किए तथा बच्चो को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे कि 1090, 112, 181,1076 आदि की जानकारी दी।
कार्यक्रम में चाइल्डलाइन टीम सदस्य पुरषोत्तम शर्मा सुनील कुमार टीम लीडर ढ।कन सिंह व जिला कोऑर्डिनेटर साक्षी शर्मा, संस्था सुपरवाइजर वीरेंद्र सिंह संस्था सुपर वाइजर रामवीर शर्मा कार्यकर्ता रूबी शाक्य एवं अनिल कुमार शाक्य तथा गांव के बच्चे व समुदाय के लोग एवं श्रीमती प्रेमा देवी इंटर कॉलेज के सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे।