बिसौली। उनके प्रसिद्ध भजन ’काली कमली वाला मेरा यार है’ पर पूरा पंडाल ही वृंदावन के रूप में नजर आने लगा।
श्री राधारानी सेवा समिति के तत्वावधान में दीपक पैलेस में आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध श्यामप्रेमी चित्र विचित्र महाराज के भजनों की धूम रही।

जय श्री राधे और जय हरिदास जी के उद्घोष से पूरा पांडाल गूंज उठा। प्रसिद्ध कथावाचक चित्र विचित्र ने जब राधारानी कृपा बरसाए रखना, भजन सुनाया तो प्रभु भक्तों ने जमकर नृत्य किया।

आयोजक मण्डल भी झूम उठा। काली कमली वाला मेरा यार है, भजन ने समां बांध दिया। जमकर तालियां बजीं। इसके बाद दोनों गायकों ने पवित्र धाम वृन्दावन की चर्चा की।

कहा कि जिसे वृन्दावन की हर समय याद आती हो, वो सच्चा भक्त है। दोनों ब्रजरसिकों ने अपने गुरु पागल बाबा का भी स्मरण किया। आयोजक मण्डल ने सभी का आभार जताया। देर रात तक भजन संध्या चली।

इस मौके पर आयोजक मनोज यादव, मुकेश शंखधार एड0, अमित अग्रवाल, सतीश माथुर, चितरंजन गुप्ता, धर्मेंद्र वाष्र्णेय, डा0 गुंजन, डा0 शम्मी उपाध्याय, जयदेव आचार्य, मुकेश जोशी आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।
रिपोर्ट -कुलदीप प्रजापति