बदायूं l रुहेलखंड के सुप्रसिद्ध मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में बसा तंबू का शहर उजड़ना शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं का जाना शुरु हो गया है। वही नजदीकी गांव के लोग अपने बैलगाड़ी के साथ खरीदारी के लिए उमड़ पड़े हैं। श्रद्धालुओं ने सुबह ही गंगा स्नान शुरू कर दिया था। इसके बाद श्रद्धालुओं ने सूर्यभगवान को अर्घ्यदान दिया। मेले में लगीं प्रदर्शनियां रवाना हो चुकी है।
सांस्कृतिक कला मंच के आसपास लगे तंबू उखड़ चुके हैं। कुर्मी एरिया में अभी तंबू लगे हुए हैं मेले अदिति सत्कार की परंपरा भी निभाई जा रही है। मेले में रुके हुए श्रद्धालुओं ने मीना बाजार में जमकर खरीदारी की। वहीं बच्चों ने ब्रेड डांस, बड़े जुले, मौत का कुआं, जादूगर के खेल तमाशे देखें। श्रद्धालुओं ने नौका बिहार का आनंद लिया।
मुख्य मार्गो पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। मुख्य पर धूल के अम्बार उठ रहे हैं। अस्पताल में मरीजों को दवा दी गई। स्काउट ने खोए बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाया। मेले अभी चहल-पहल बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्र लोग खरीददारी करने पहुंच रहें हैं।
रिपोर्ट – निर्दोष शर्मा